खेतड़ी उप जिला अस्पताल में मारपीट मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी
खेतड़ी उप जिला अस्पताल में मारपीट मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
खेतड़ी : राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी परिसर में कर्मचारियों के साथ मारपीट और लड़ाई-झगड़ा करने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पहले ही छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं देवेंद्र सिंह राजावत और पुलिस उप अधीक्षक खेतड़ी जुल्फीकार अली (RPS) के सुपरविजन में कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में गठित टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी।यह मामला 9 अगस्त 2025 की रात का है, जब खेतड़ी उप जिला अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण बीएनएस और राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी एवं चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति को नुकसान निवारण) अधिनियम की धाराओं में दर्ज हुआ था।
पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें निरंजन वर्मा उर्फ निरज पुत्र रमाकांत (30) जाति कुमावत, रोहित सैन उर्फ गटला पुत्र स्व. कैलाश चंद (22) जाति नाई, और सन्नी कुमार उर्फ चूसिया पुत्र घीसाराम (21) जाति नायक शामिल हैं। ये तीनों ही वार्ड 12, पुरानी जेल के पास, खेतड़ी निवासी हैं।पुलिस की कार्रवाई के बाद अब तक इस प्रकरण में कुल नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।