खाटूश्यामजी में लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ा:पुलिस से बचने के लिए लंबे समय तक काटी फरारी, जिलेभर में मामले दर्ज
खाटूश्यामजी में लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ा:पुलिस से बचने के लिए लंबे समय तक काटी फरारी, जिलेभर में मामले दर्ज

खाटूश्यामजी : सीकर जिले की खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने लूट, मारपीट और अवैध हथियार रखने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी खाटूश्यामजी आने वाले यात्रियों के साथ लूट व मारपीट करता था। पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर को ड्यूटी अधिकारी श्यामलाल को सूचना मिली कि डुकिया गांव के महालक्ष्मी मंदिर के पास एक बदमाश खाटूश्यामजी आने-जाने वाले यात्रियों को परेशान कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान तेजपाल उर्फ तेजा (28) निवासी खाटूश्यामजी (सीकर) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ जिलेभर में लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने और चोरी करने जैसे संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लंबे समय से घर से फरार था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।