[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में हर्ष पर्वत की सड़क पर पलटी पिकअप:गाड़ी में बैठे थे 2 दर्जन से ज्यादा लोग, 2 गंभीर हालत में जयपुर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में हर्ष पर्वत की सड़क पर पलटी पिकअप:गाड़ी में बैठे थे 2 दर्जन से ज्यादा लोग, 2 गंभीर हालत में जयपुर रेफर

सीकर में हर्ष पर्वत की सड़क पर पलटी पिकअप:गाड़ी में बैठे थे 2 दर्जन से ज्यादा लोग, 2 गंभीर हालत में जयपुर रेफर

सीकर : सीकर के हर्ष पर्वत पर बुधवार देर शाम को एक बेकाबू पिकअप गाड़ी पलट गई। पिकअप गाड़ी में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग पीछे की तरफ बैठे थे। घटना में करीब 15 से ज्यादा लोगों को चोट आई है। इनमें से दो लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है, जिनकी हालात सीरियस बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायलों के रिश्तेदार योगेश ने बताया- डीडवाना-कुचामन इलाके के रहने वाले उनके रिश्तेदार आज हर्ष और जीण माता के दर्शन करने के लिए आए थे। देर शाम को वह हर्ष के दर्शन करने के बाद जीण माता की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीकर के एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं, दो लोगों को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।

आशंका है कि सामने से आ रही किसी गाड़ी को बचाने के चक्कर में या फिर सड़क खराब होने के चलते गाड़ी पलटी गई। फिलहाल अब जीण माता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles