[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में जानलेवा हमला और लूट का आरोपी गिरफ्तार:फर्नीचर शोरूम में घुसकर तलवार, लाठी से किया था हमला, 10 लाख नकदी लूटी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में जानलेवा हमला और लूट का आरोपी गिरफ्तार:फर्नीचर शोरूम में घुसकर तलवार, लाठी से किया था हमला, 10 लाख नकदी लूटी थी

लक्ष्मणगढ़ में जानलेवा हमला और लूट का आरोपी गिरफ्तार:फर्नीचर शोरूम में घुसकर तलवार, लाठी से किया था हमला, 10 लाख नकदी लूटी थी

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमला करने और 10 लाख की लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्नीचर शोरूम में घुसकर तलवार, लाठी और सरियों से हमला किया था। डीएसपी दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि 15 जनवरी 2025 की शाम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सज्जन अपने फर्नीचर शोरूम पर बैठे थे। इस दौरान एक वाहन में सवार होकर आए 8-9 लोगों ने शोरूम के अंदर घुसकर तलवार, लाठी व सरियों से सज्जन पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ कर गले से 10 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए थे।

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज वार्ड नंबर 28 निवासी शशांक उर्फ चुन्नीलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles