[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खंडेला विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण:आभावास में 2 करोड़ के अटल प्रगति पथ का विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खंडेला विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण:आभावास में 2 करोड़ के अटल प्रगति पथ का विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास

खंडेला विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण:आभावास में 2 करोड़ के अटल प्रगति पथ का विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास

खंडेला : आभावास गांव में विकास कार्यों की गति तेज हो गई है। बुधवार शाम को लामियां वाले सड़क मार्ग पर स्थित ढाणी ठाकरों में 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल पथ का शिलान्यास किया गया। विधायक सुभाष मील खंडेला ने कार्यक्रम में कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरे उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने क्षेत्र में सड़क, चिकित्सा, बिजली, पेयजल और शिक्षा के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है।

ग्राम प्रधान रिछपाल सिंह बाजिया और भाजपा नेताओं ने बताया कि पिछले दो वर्षों में विधायक मील ने सवा दो सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। इसी दौरान रींगस में राजकीय उप जिला अस्पताल, राजकीय महाविद्यालय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना की गई है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह अटल पथ ढाणी सत्संगवाली से गैस एजेंसी और लामिया रोड से ठाकरों वाली ढाणी तक बनेगा। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण बगड़िया, मालीराम सैनी, मोहनलाल ओला समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles