एसएफआई ने नवलगढ़ महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं शुरू कराने व आईडी कार्ड जारी करने की मांग की
एसएफआई ने नवलगढ़ महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं शुरू कराने व आईडी कार्ड जारी करने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बुधवार को मोरारका राजकीय महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में प्राचार्य को दिया गया। तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय में जल्द से जल्द नियमित कक्षाएं शुरू कराई जाएं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। वहीं छात्र नेता राहुल किलानिया ने प्रथम वर्ष के नियमित छात्रों के आईडी कार्ड शीघ्र जारी करने की मांग रखी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर, राहुल, चरण सिंह, अभिषेक, अब्दुला, रोहित सहित कई छात्र मौजूद रहे।