[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला से दुष्कर्म का प्रयास:घर में घुसकर की थी वारदात, आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

महिला से दुष्कर्म का प्रयास:घर में घुसकर की थी वारदात, आरोपी गिरफ्तार

महिला से दुष्कर्म का प्रयास:घर में घुसकर की थी वारदात, आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना : नीमकाथाना महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 जुलाई की की है। कोतवाली सीआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान कमलेश मंगावा नाम का व्यक्ति उसके घर में घुस गया। आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसके कपड़े फाड़ दिए। उसने पीड़िता को नीचे गिरा दिया और मारपीट भी की।

पीड़िता ने 25 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी कमलेश मंगावा गोडावास का रहने वाला है। पुलिस जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ पहले भी मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles