झुंझुनूं में जिले में नौ थानाधिकारी बदले:मेहाड़ा की कमान श्रवण के हाथ, सिंघाना पहुंचे सीताराम, बगड़ में सुभाष बने थानाधिकारी
झुंझुनूं में जिले में नौ थानाधिकारी बदले:मेहाड़ा की कमान श्रवण के हाथ, सिंघाना पहुंचे सीताराम, बगड़ में सुभाष बने थानाधिकारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 9 थानाधिकारियों को बदल दिए गए । पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने सोमवार देर रात जिले के नौ थानों के प्रभारियों में बड़ा बदलाव किया। आदेश जारी होते ही नए थानाधिकारी अपने-अपने थानों पर कार्यभार संभालना भी शुरू कर दिया है।
मेहाड़ा में श्रवण, तो गोठड़ा में हेमराज मीणा
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर श्रवण कुमार नील को मेहाड़ा थाने का नया थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। श्रवण कुमार अपने सख्त अनुशासन और गंभीर मामलों की जांच में तेजतर्रार छवि के लिए पहचाने जाते हैं। वहीं पुलिस लाइन से एसआई हेमराज मीणा को गोठड़ा थानाधिकारी बनाया गया है। एसआई मीणा गोठड़ा क्षेत्र सड़क हादसों और डंपर विवादों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता है।
सिंघाना पहुंचे सीताराम, बगड़ में सुभाष
कोतवाली से एसआई सीताराम को सिंघाना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। सिंघाना थाना जिला सीमा से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील माना जाता है। वही सदर थाने से एसआई सुभाष चंद्र को बगड़ थानाधिकारी नियुक्त किया गया है जो की शिक्षा नगरी बगड़ हाइवे का थाना है।
सुलताना में संतोष, धनूरी को मिले ओमप्रकाश
नवलगढ़ थाने से एसआई संतोष को सुलताना थाने का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही, उदयपुरवाटी से एसआई ओमप्रकाश को धनूरी थाने में पदस्थापित किया गया है। धनूरी क्षेत्र अपराध की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।
खेतड़ी नगर की जिम्मेदारी राजकुमार को, मलसीसर में विष्णुदत्त मीणा
पुलिस लाइन से आए एसआई राजकुमार को खेतड़ी नगर थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां श्रमिकों के बीच झगड़े और चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं। गुढ़ा थाने से स्थानांतरित एसआई विष्णुदत्त मीणा को मलसीसर थाने की कमान दी गई है। हाईवे से जुड़ा यह इलाका यातायात और आपराधिक गतिविधियों की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।
मंड्रेला पहुंचे जितेंद्र कुमार
पिलानी से एसआई जितेंद्र कुमार को मंड्रेला थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्रामीण व कस्बाई मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना उनके सामने बड़ी जिम्मेदारी होगी।