सीकर में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो:तीन यात्री हुए गंभीर घायल, सभी का उपचार जारी
सीकर में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो:तीन यात्री हुए गंभीर घायल, सभी का उपचार जारी

सीकर : सीकर के पलसाना कस्बे के मंडा रोड पर एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खाटूश्यामजी दर्शन को जा रहे यात्रियों का ऑटो कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पांच यात्री घायल हुए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना दी। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को पलसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को सीकर रेफर किया। घायलों में बागेश्वर (उत्तराखंड) के सुखविंदर और पूजा तथा दिल्ली निवासी संजय अरोड़ा शामिल हैं। अन्य घायलों का इलाज पलसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।