नीमकाथाना टेबल टेनिस खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन:8 खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित, 6 ने खेला नेशनल
नीमकाथाना टेबल टेनिस खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन:8 खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित, 6 ने खेला नेशनल

नीमकाथाना : नीमकाथाना में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में SKM अकादमी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सराहा गया। विधायक सुरेश मोदी मुख्य अतिथि और संत वृज भूषण महाराज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। पूर्व प्रिंसिपल रमेश यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
हाल ही में स्कूल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 बॉयज टीम ने गोल्ड जीता। व्यक्तिगत श्रेणी में दक्ष गुप्ता को रजत पदक मिला। अंडर-14 गर्ल्स में विदुषी सक्सेना ने स्वर्ण और आरुषि आर्य ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-17/19 वर्ग में दिव्य प्रताप सिंह ने स्वर्ण और जवान सिंह ने सिल्वर मैडल हासिल किया। वेटरन्स श्रेणी में लता मीणा ने कांस्य पदक जीता।
अकादमी के 8 खिलाड़ियों का स्टेट लेवल पर चयन हुआ है। अंडर-14 के खिलाड़ी जैसलमेर और अंडर-17/19 के खिलाड़ी डूंगरपुर में प्रतिस्पर्धा करेंगे। साथ ही 6 खिलाड़ियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़ौदा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया।
विधायक सुरेश मोदी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल दिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देने की घोषणा की। शक्ति सेवा समिति की ओर से सरिता दीवान ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। अकादमी की डायरेक्टर और कोच सुरभि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।