राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस आज, झुंझुनूं को मिलेगा गौरव
डॉ. जितेन्द्र स्वामी व बिजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित

झुंझुनूं : देशभर में 23 सितंबर को दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम है “आयुर्वेद जन-जन के लिये, पृथ्वी के कल्याण के लिये।” आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं के सहायक निदेशक डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि पहले यह दिवस धन्वंतरि जयंती पर मनाया जाता था, परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर अब इसे प्रतिवर्ष 23 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय मुख्य समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे, जबकि प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार सिंह अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर झुंझुनूं के उपनिदेशक डॉ. जितेन्द्र स्वामी को अधिकारी संवर्ग तथा बिजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा को भामाशाह संवर्ग में सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 3 बजे होटल जमुना रिसोर्ट, झुंझुनूं में होगा। इसमें चिकित्सक, नर्सिंग, मंत्रालयिक और परिचारक संवर्ग के कई कार्मिकों सहित विभिन्न भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सालयों व औषधालयों में आयुर्वेद दिवस पर विशेष कार्यक्रम होंगे। एक सप्ताह तक एनीमिया रोकथाम, पोषण जागरूकता, जरावस्था निवारण व वातव्याधि निवारण विषयों पर अभियान चलाया जाएगा।