[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के दानिश ने स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:70 किलो वर्ग में बाजी मारी, फाइनल में भरतपुर के नितिन सोलंकी को हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

चूरू के दानिश ने स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:70 किलो वर्ग में बाजी मारी, फाइनल में भरतपुर के नितिन सोलंकी को हराया

चूरू के दानिश ने स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:70 किलो वर्ग में बाजी मारी, फाइनल में भरतपुर के नितिन सोलंकी को हराया

सादुलपुर : झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ स्थित कुम्भ जी दरबार, बृह्म बगीची में 19 से 21 सितंबर तक राजस्थान पुरुष स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025-26 अंडर 22 वर्ग का आयोजन किया गया। द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी दानिश पूनिया ने 65 से 70 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में उन्होंने भरतपुर के नितिन सोलंकी को दूसरे राउंड में ही आरएससी कर हराया।

दानिश को टूर्नामेंट का बेस्ट बॉक्सर भी चुना गया। चूरू जिले से कुल 4 मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। दानिश के अलावा 60 से 65 किलो भार वर्ग में आशीष पूनिया गवालीसर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। समापन समारोह में राजस्थान बॉक्सिंग संघ के सचिव नरेंद्र कुमार निर्वाण, अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, डॉ. यशदेव शास्त्री और डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की।

चूरू जिला बॉक्सिंग संघ और भारतीय बॉक्सिंग टीम के पूर्व चीफ कोच द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार सहारन को खेल प्रेमियों ने बधाई दी। विजय उत्सव में मिठाई वितरण और आतिशबाजी की गई।

Related Articles