[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में अधिवक्ता की गाड़ी पर हमला:जमीन विवाद में आरोपियों ने लाठी-कुल्हाड़ी से तोड़े शीशे, दो लोग घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में अधिवक्ता की गाड़ी पर हमला:जमीन विवाद में आरोपियों ने लाठी-कुल्हाड़ी से तोड़े शीशे, दो लोग घायल

सरदारशहर में अधिवक्ता की गाड़ी पर हमला:जमीन विवाद में आरोपियों ने लाठी-कुल्हाड़ी से तोड़े शीशे, दो लोग घायल

सरदारशहर : सरदारशहर में एक जमीन विवाद को लेकर अधिवक्ता की गाड़ी पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। अधिवक्ता नारायणचंद पारीक ने बताया-वह अपने साथी गुलाब सैनी के साथ सिद्धि विनायक कॉलोनी जा रहे थे। मोहनलाल जाट और उसके बेटे गोपाल, नवरतन, प्रकाश समेत 2-3 अन्य लोगों ने हमला किया। आरोपियों ने लाठी, चौसांगी और कुल्हाड़ी से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। गाड़ी का बोनट भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में गुलाब सैनी घायल हो गए।

विवाद का कारण 7 अगस्त को हुआ एक जमीन का सौदा है। अधिवक्ता ने आनंद कुमार से ओमप्रकाश, मदनलाल पारीक और नितिन चौधरी के पक्ष में विक्रय पत्र निष्पादित करवाया था। इस जमीन में सहखातेदार मोहनलाल जाट था। 9 अगस्त को मोहनलाल और उसके पुत्रों ने अधिवक्ता को वकालत छोड़ने और जान से मारने की धमकी दी थी।

पीड़ित के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता थाने पहुंचे। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, दिलीप सिंह पंवार, जगदीश माली और रूपचंद सोनी समेत कई अधिवक्ताओं ने थानाधिकारी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Related Articles