जिला जेल में मोबाइल मामले का फरार आरोपी पकड़ा:दो साल से तलाश कर रही थी पुलिस, कोर्ट ने जारी किया था वारंट
जिला जेल में मोबाइल मामले का फरार आरोपी पकड़ा:दो साल से तलाश कर रही थी पुलिस, कोर्ट ने जारी किया था वारंट

चूरू : चूरू जिला जेल में वर्ष 2022 में एक बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुकेश सिंह अपने गांव दयावट में है। पुलिस ने दबिश देकर मुकेश (28) को पकड़ लिया। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार, 2022 में जेल में बंदी विकास के पास मिले मोबाइल की सिम मुकेश सिंह के नाम पर थी। जिला जेल अधीक्षक ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होते ही मुकेश फरार हो गया था। लंबे समय तक फरार रहने के कारण अदालत ने मुकेश के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस गिरफ्तारी से जेल में मोबाइल पहुंचाने के मामले में नए सुराग मिलने की संभावना है।