फतेहपुर में पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा का स्वागत:अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण, समाज के विकास पर हुई चर्चा
फतेहपुर में पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा का स्वागत:अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण, समाज के विकास पर हुई चर्चा

फतेहपुर : फतेहपुर में अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने शनिवार शाम को पूर्व पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश चिरानिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। समाज के लोगों ने उनका स्वागत 51 किलो के पुष्प हार से किया। इस दौरान मेहरड़ा ने समाज के प्रतिनिधियों के साथ आधे घंटे तक समाज के उत्थान और विकास पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में विचार मंच के अध्यक्ष बीरबल चिरानिया, रामगढ़ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कुमार चाहिला और जिला महासचिव शिव पाल रांगेरा प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसके अलावा मोतीराम महिचा, परसा राम गुडेसरिया, महावीर बालन, भंवर लाल प्रभाकर, डॉ. बनवारी लाल महरिया समेत कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।