[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

18 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:सरदार शहर पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोचा, चोरी-नकबजनी समेत कई मामलों में वांछित थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

18 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:सरदार शहर पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोचा, चोरी-नकबजनी समेत कई मामलों में वांछित थे

18 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:सरदार शहर पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोचा, चोरी-नकबजनी समेत कई मामलों में वांछित थे

सरदारशहर : सरदारशहर में पुलिस ने सफलता हासिल की है। टीम ने 18 साल से फरार चल रहे तीन इनामी आरोपियों को नागौर जिले से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नागौर निवासी नंदूराम जाट, राजूनाथ और ओमप्रकाश हैं। ये कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी के निर्देशन और चूरू एसपी जय यादव के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई। हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और मंगलसिंह ने तीनों आरोपियों को नागौर जिले की अलग-अलग जगहों से पकड़ा है।

नंदूराम और राजूनाथ पर सरदारशहर थाने में चोरी, नकबजनी और घरभेदन के 7-7 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था। तीसरे आरोपी ओमप्रकाश पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दहेज प्रताड़ना का मामला भी शामिल है। ओमप्रकाश को सांडवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसपी जय यादव ने बताया- जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए गठित स्पेशल टीम अब तक 300 से ज्यादा फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें कई कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और इनामी अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस स्पेशल कार्रवाई में हेड कांस्टेबल संजय बसेरा और मंगल सिंह राजवी की अहम भूमिका रही।

Related Articles