इशांत श्योराण का झुंझुनूं जिला स्तरीय टीम में चयन, विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
इशांत श्योराण का झुंझुनूं जिला स्तरीय टीम में चयन, विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : विवेकानंद पब्लिक स्कूल सरदारपुरा के कक्षा 10 के छात्र इशांत श्योराण पुत्र संदीप कुमार श्योराण ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए झुंझुनूं जिले की 14 वर्षीय बॉयज टीम में स्थान हासिल किया है।
14 से 18 सितंबर तक गुढ़ा गौड़जी के डेवा की ढाणी में आयोजित 69वें जिला स्तरीय अंडर-14 बॉयज स्कूल टूर्नामेंट में जिलेभर की कुल 65 टीमों ने भाग लिया। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में विवेकानंद पब्लिक स्कूल सरदारपुरा ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। रोमांचक मुकाबले में स्कूल टीम ने राकेश अकैडमी, पिलानी को हराकर टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल (तीसरा स्थान) अपने नाम किया।
इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर इशांत श्योराण का चयन जिले की 14 वर्षीय बालक वर्ग टीम में किया गया। इशांत ने अपनी उम्दा खेल क्षमता और लगन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर इशांत को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। वहीं परिवारजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर ग्रामीणों और खेलप्रेमियों ने इशांत की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जिन्हें अवसर मिलने पर वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।