भाजपा नेता राजेश दहिया ने सेवा पखवाड़े के तहत पीपली में रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ
भाजपा नेता राजेश दहिया ने सेवा पखवाड़े के तहत पीपली में रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे देशभर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को डूलानिया मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश दहिया ने शिविर का शुभारम्भ किया। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीपली में आयोजित इस ऐच्छिक रक्तदान शिविर में ग्रामीणों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी दाताओं का सम्मान करते हुए दहिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस मौके पर दहिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह केवल किसी के जीवन को बचाने का साधन ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, सेवा और समर्पण का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में हर वर्ग की भागीदारी समाज को नई दिशा देने का काम करती है। दहिया ने सभी रक्तदाताओं और आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद और बधाई दी।
शिविर के दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें दुदवा सरपंच दलीप सिंह, डूलानिया मंडल अध्यक्ष होशियार सिंह, सूजडोला सरपंच कानू सिंह, पीपली सोसाइटी अध्यक्ष राजाराम लुणायच, अजय थाकन, रामपाल शेखावत, गोपालजी, सुभाष, सुरेश, धर्मवीर, प्रदीप पीपली एवं रणवीर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल थे।