5000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार:तीन साल बाद दबोचा, गुढ़ागौड़जी पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ 12 मामले दर्ज
5000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार:तीन साल बाद दबोचा, गुढ़ागौड़जी पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ 12 मामले दर्ज

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 5000 रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर संजय भार्गव उर्फ संजू भार्गव को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था। यह खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थानाधिकारी गुढ़ागौड़जी राममनोहर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गुढ़ागौड़जी पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान मुख्य आरोपी संजय भार्गव उर्फ संजू भार्गव के सीकर जेल में बंद होने की जानकारी मिली। न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे जिला कारागृह सीकर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी संजय भार्गव के खिलाफ अब तक 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
11 मार्च 2022 को प्रकरण दर्ज हुआ था। मूल शिकायतकर्ता करण सिंह (35), निवासी गुढ़ागौड़जी ने बयान दिया था कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। 9 मार्च 2022 की रात लगभग 9.30 बजे वह अपनी दुकान पर दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान एक कैंपर गाड़ी रॉन्ग साइड से आकर दुकान के पास रुकी। गाड़ी से विनोद कुमार जाट, धर्मा जाखड़, राजू मंडीवाल, मनोज जांगिड, विकास चौधरी और 5–7 अन्य लोग उतरे।
करण सिंह के नाम पुकारे जाने पर जैसे ही उसने जवाब दिया, तभी उस पर लोहे की पाइपों से हमला किया गया। बीच-बचाव करने आए उसके साथियों को भी हथियार दिखाकर धमकाया गया। मारपीट के दौरान आरोपी उसे जबरन कैंपर में डालकर ले गए। रास्ते में उसके सिर और आंखों पर वार कर आंखें फोड़ने का प्रयास किया गया। बाद में उसे भोडकी के पास गैस एजेंसी के पास पटक दिया गया और कपड़े फाड़कर मारपीट की गई।
हमलावर उसके दो मोबाइल फोन, करीब 2500 रुपए नकद और गले की सोने की चैन भी लूट ले गए। मौके पर मौजूद एक परिचित ने 108 एंबुलेंस और उसके साथी वीरेंद्र सिंह को सूचना दी। उसे गुढ़ा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हमले में उसके दोनों पैरों और एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
घटना के दौरान उसकी खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जाते समय आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया।