सरदारशहर में कार-ट्रक की भिड़ंत, चालक की मौत:दो पुलिसकर्मी और दो महिलाओं समेत 7 घायल, एक गंभीर रेफर
सरदारशहर में कार-ट्रक की भिड़ंत, चालक की मौत:दो पुलिसकर्मी और दो महिलाओं समेत 7 घायल, एक गंभीर रेफर

सरदारशहर : सरदारशहर में कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और रास्ते में चल रही महिला को चपेट में ले लिया। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी और दो महिला समेत 7 लोग घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसा शहर के मेगा हाईवे पर गांव हरियासर घड़सोतान के पास हुआ। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि रामदेवरा पुलिस थाने के एएसआई गुमानाराम, कॉन्स्टेबल महीराम एमपीआर के मामले में एक नाबालिग लड़की सहित महेश उर्फ रमेश पुत्र जगदीश प्रसाद नायक, सुनील कुमार (50) पुत्र बीरु राम, कशिश पत्नी सुनिल कुमार निवासी करणपुर गंगानगर को लेकर रामदेवरा जा रहे थे।
गांव हरियासर घड़सोतान के पास कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार पलटने से गांव हरियासर की पैदल चल रही महिला सुशीला (50) पत्नी कृपाल सिंह भी कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई।
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलेट पंकज सिहाग व ईएमटी संजय खींचड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस के जवानों ने घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों व नर्सिंग टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। हरियासर घड़सोतान निवासी सुशीला (50) पत्नी कृपाल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रामदेवरा पुलिस थाने के दो पुलिस कर्मियों सहित अन्य घायलों का राजकीय उप जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व ट्रक को सड़क से साइड में करवाकर रास्ते का आवागमन शुरू करवाया।