ग्रामीण सेवा शिविर में पशुपालकों को प्रदान की पशु बीमा पालिसी, विभाग की योजनाओं की जानकारी दी
ग्रामीण सेवा शिविर में पशुपालकों को प्रदान की पशु बीमा पालिसी, विभाग की योजनाओं की जानकारी दी

चूरू : जिले की सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घड़सीसर में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत बीमा पॉलिसी प्रदान की गई। पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ सुनील मेहरा ने बताया कि घड़सीसर में पशुपालक उमा देवी, राधा, गोमती, लिछमा देवी, सरोज देवी, सरस्वती सहित पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना के स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र व पॉलिसी प्रदान की गई। इसी के साथ उष्ट्र संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, सेक्स सॉर्टेड सीमन, गौशालाओं में अनुदान, एनएलएम योजना आदि की जानकारी दी गई।