[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में एकता स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते 16 मेडल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में एकता स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते 16 मेडल

विद्यालय के 16 छात्रों को मेडल मिलने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल, चार सिल्वर मेडल व 12 ब्रांज मेडल से नवाजा छात्रों को

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं में चल रही जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में उदयपुरवाटी किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मेडल जीते हैं l एकता पब्लिक स्कूल के चैयरमेन राव ईश्वर सिंह ने अपने विद्यालय के छात्रों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है l विद्यालय के डायरेक्टर डॉ संतोष सिरोही एवं राव योगेश सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय के चार छात्रों ने सिल्वर मेडल जीता है जबकि 12 छात्रों ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया है l विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9 के छात्र अमित सैनी , औचित्य सोनी कक्षा 8, अंकित सैनी कक्षा 8, वंशिका कक्षा 8 ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है l जबकि खुशी शेखावत ,भूमिका सैनी, रितिका सैनी, साक्षी कंवर, संजय, चेतन सैनी, पुनीत सैनी, कार्तिक सोनी, भव्या सोनी, दिव्यांशी मीणा, अर्पिता युविका ने ब्रांज मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है l स्कूल के चेयरमैन राव ईश्वर सिंह ने छात्रों और कोच मनीष सैनी को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है l विद्यालय की निदेशक डॉक्टर संतोष सिरोही ने छात्रों को अधिक से अधिक खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया l डॉक्टर सिरोही ने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन प्रदान करते हैं l प्रबंध समिति के सदस्य राव योगेश सिंह ने बताया कि आने वाले महीना में एकता पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी और कराटे अकादमी शुरू करेगा l राव योगेश सिंह ने कहा कि खेल शिक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा है l एकता स्कूल बच्चों को नेशनल लेवल तक भेजने की व्यवस्था करेगा l

Related Articles