पीएम मोदी के जन्मदिन पर निशुल्क बीएमडी जांच शिविर:82 लोगों की बोन मैरो डेंसिटी की जांच कर दिया गया परामर्श
पीएम मोदी के जन्मदिन पर निशुल्क बीएमडी जांच शिविर:82 लोगों की बोन मैरो डेंसिटी की जांच कर दिया गया परामर्श

श्रीमाधोपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को भाजपा नेता डॉ. माधव सिंह ने एक निशुल्क बोन मैरो डेंसिटी (बीएमडी) जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 82 लोगों की बीएमडी जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। ये शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़े’ के तहत आयोजित किया गया था। डॉ. सिंह ने बताया- शिविर का मुख्य उद्देश्य बीएमडी जांच के माध्यम से ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर की पहचान करना और इसके जोखिम को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करना था। शिविर के सफल आयोजन में पार्षद राजेश कुमार, प्रदीप शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, रोहित कुमावत, राधेश्याम बरवड़ और दीपक जाटावत सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं।