सरदारशहर में रक्तदान शिविर:351 यूनिट रक्त संग्रह, तेरापंथ युवक परिषद ने किया आयोजन
सरदारशहर में रक्तदान शिविर:351 यूनिट रक्त संग्रह, तेरापंथ युवक परिषद ने किया आयोजन

सरदारशहर : सरदारशहर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद सरदारशहर द्वारा 14वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संस्था के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के तहत तेरापंथ भवन में हुए इस शिविर में कुल 351 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस शिविर में साक्षी बुच्चा ने अपने जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ साध्वी सरोज कुमारी ठाणा 4 के मंगल पाठ के साथ हुआ।
इस अवसर पर सभा ट्रस्टी प्रकाश बुच्चा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राजपुरोहित, सभा अध्यक्ष राजेश बुच्चा, महिला मंडल अध्यक्षा शांति देवी चिंडालिया और अणुव्रत समिति अध्यक्षा सुमन भंसाली सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य का कार्य बताया।
शिविर को सफल बनाने में किशोर मंडल और कन्या मंडल का विशेष सहयोग रहा। परिषद के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया।