[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में 26 सितंबर से गरबा महोत्सव:दो दिवसीय आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को दिए जाएंगे पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में 26 सितंबर से गरबा महोत्सव:दो दिवसीय आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को दिए जाएंगे पुरस्कार

चिड़ावा में 26 सितंबर से गरबा महोत्सव:दो दिवसीय आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को दिए जाएंगे पुरस्कार

चिड़ावा : चिड़ावा में युवा जनशक्ति फाउंडेशन की ओर से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 और 27 सितंबर 2025 को राजस्थान शिक्षण संस्थान के खेल मैदान में होगा। कार्यक्रम का नाम चिड़ावा डांडिया रास रखा गया है। मंगलवार शाम को बावलिया बाबा मंदिर में महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और पालिका ईओ रोहित मील समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रवक्ता नीतिका थालौर के अनुसार, दोनों दिन शाम 6:30 से रात 10 बजे तक डांडिया कार्यक्रम होगा। इसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के एमडी महासिंह-जयसिंह मांठ, सीबीईओ डॉ. उमादत्त झाझडिय़ा और एसीबीईओ सुरेश कुमार पायल भी उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन में संतोष मील, मोनिका मील, पार्षद विमला सहित कई स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए। इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles