झुंझुनूं डिपो ने अगस्त में कमाए 36 लाख अतिरिक्त:सीमित संसाधनों के बावजूद बनाया रिकॉर्ड,झुंझुनूं डिपो ने सीमित बसों से रचा इतिहास, फिर भी नई बसों का इंतजार
झुंझुनूं डिपो ने अगस्त में कमाए 36 लाख अतिरिक्त:सीमित संसाधनों के बावजूद बनाया रिकॉर्ड,झुंझुनूं डिपो ने सीमित बसों से रचा इतिहास, फिर भी नई बसों का इंतजार

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के झुंझुनूं डिपो ने अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली और शानदार प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में अपनी धाक जमाई है। आय, संचालन क्षमता और किलोमीटर लक्ष्य जैसे सभी मानकों पर इस डिपो ने अगस्त 2024 की तुलना में ₹36 लाख की अतिरिक्त कमाई के साथ कई बड़े डिपो को पीछे छोड़ दिया है। यह सफलता तब हासिल हुई, जब डिपो के पास बसों और कर्मचारियों की सीमित संख्या थी। बावजूद इसके, यात्रियों और कर्मचारियों को अब तक नई बसों का लाभ नहीं मिल पाया है।
झुंझुनूं डिपो ने राजस्व अर्जन, संचालन क्षमता और किलोमीटर लक्ष्य, हर मामले में रिकॉर्ड कायम किया है। जहां दूसरे कई डिपो लक्ष्य पूरा करने में पीछे रह गए, वहीं झुंझुनूं ने सीमित साधनों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। डिपो के पास कुल 80 बसें हैं, जिनमें से 79 नियमित रूप से रूटों पर चल रही हैं। इनमें से 19 बसें कॉन्ट्रेक्ट पर हैं। कम बसों के बावजूद, सभी गाड़ियां पूरी तरह से भरी रहती हैं, जिससे निगम की आय में लगातार वृद्धि हो रही है।
डिपो प्रशासन ने नई बसों के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन यह अभी भी सरकार के स्तर पर अटका हुआ है। हाल ही में, कई जिलों के डिपो को ब्लूलाइन और आधुनिक बसें मिल चुकी हैं, जबकि झुंझुनूं अभी भी इंतजार में है। कर्मचारियों और यात्रियों का कहना है कि जब अन्य डिपो को बसें दी जा रही हैं, तो झुंझुनूं को नज़रअंदाज़ क्यों किया जा रहा है? उनका मानना है कि अगर यहाँ नई बसें मिलें तो राजस्व में और भी तेज़ी से बढ़ोतरी हो सकती है।
डिपो के चीफ मैनेजर गिरिराज स्वामी के अनुसार, अगस्त 2024 की तुलना में इस बार ₹36 लाख की अतिरिक्त आय हुई है। यह आय किसी भी रियायत योजना के बिना अर्जित की गई है, जो यात्रियों और कर्मचारियों की मेहनत को दर्शाती है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने सीमित साधनों के साथ भी पूरे प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल किया है।