डॉ. सुनील सैनी फिर बने नवलगढ़ जिला अस्पताल के पीएमओ
डॉ. सुनील सैनी फिर बने नवलगढ़ जिला अस्पताल के पीएमओ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ जिला अस्पताल में पीएमओ पद पर लगातार हो रही अदला-बदली के बीच बड़ा मोड़ आया है। 18 अगस्त 2025 को पद से हटाए गए पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी ने महज एक माह के भीतर ही मंगलवार को पुनः पीएमओ का कार्यभार संभाल लिया।
दरअसल, संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 18 अगस्त को डॉ. सुनील सैनी को पद से हटाकर कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार सबलानिया को पीएमओ नियुक्त किया गया था। इसके बाद 23 अगस्त को डॉ. सबलानिया ने पदभार ग्रहण भी कर लिया था।
पीएमओ पद से हटाए जाने के फैसले के खिलाफ डॉ. सुनील सैनी ने राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर में अपील की। अधिकरण ने आदेश पर स्थगन जारी किया। इस स्थगन आदेश के आधार पर मंगलवार को डॉ. सैनी ने राजकीय जिला अस्पताल नवलगढ़ में पुनः पीएमओ पद का कार्यभार संभाल लिया।