चूरू में कीटनाशक स्प्रे करते समय किसान की मौत:जहरीला पदार्थ सांस के साथ अंदर चला गया था, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
चूरू में कीटनाशक स्प्रे करते समय किसान की मौत:जहरीला पदार्थ सांस के साथ अंदर चला गया था, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में मूंग की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय एक किसान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने किसान चानणराम मेघवाल (35) को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर के अनुसार मृतक के भाई दिलीप मेघवाल ने बताया कि कीटनाशक का स्प्रे करते समय यह जहरीला पदार्थ चानणराम की सांस के साथ अंदर चला गया। इस घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखा गया। दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।