[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में रेल सेवा विस्तार को लेकर वाहन रैली:श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रूट पर रेल लाइन के लिए निकाली, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में रेल सेवा विस्तार को लेकर वाहन रैली:श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रूट पर रेल लाइन के लिए निकाली, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सरदारशहर में रेल सेवा विस्तार को लेकर वाहन रैली:श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रूट पर रेल लाइन के लिए निकाली, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सरदारशहर : सरदारशहर में श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रेलवे लाइन के विस्तार और प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग को लेकर वाहन रैली निकाली गई। रैली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गांधी चौक और घंटाघर होते हुए उपखंड कार्यालय तक पहुंची। जहां एसडीएम को प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, वित्त मंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अभिभाषक संघ ने रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन दिया। नागरिकों ने मांग की है, कि श्रीडूंगरगढ़ से राजगढ़ तक रेलवे लाइन का विस्तार तोलियासर, आड़सर, सरदारशहर, भालेरी, तारानगर और ददरेवा होते हुए किया जाए।

श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रेलवे लाइन के विस्तार और प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग को लेकर वाहन रैली निकाली गई।
श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रेलवे लाइन के विस्तार और प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग को लेकर वाहन रैली निकाली गई।

संघर्ष समिति के संयोजक माणकचंद भाटी ने बताया कि सरदारशहर तहसील की 4 लाख और तारानगर तहसील की 3 लाख की आबादी रेलवे कनेक्शन से वंचित है। प्रस्तावित रेल लाइन से करीब 15 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। पिछले 102 वर्षों में सरदारशहर में एक किलोमीटर भी नई रेलवे लाइन नहीं बिछाई गई। सरदारशहर हैंडीक्राफ्ट, आभूषण, जिप्सम उत्पादन और कृषि उत्पादों का प्रमुख केंद्र है। यह शिक्षा का भी महत्वपूर्ण केंद्र है।

उन्होंने आगे कहा- इस मार्ग पर भैरूंजी महाराज, जगदंबा माता, गोगाजी महाराज जन्मस्थली जैसे धार्मिक स्थल हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। संयोजक भाटी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो यह आंदोलन जनांदोलन का रूप लेगा। रैली में एडवोकेट राजकुमार गहनोलिया, पुरुषोत्तम स्वामी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे। साथ ही रैली में संघर्ष समिति के कई सदस्य और स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Related Articles