सीकर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत:ससुराल से पीहर आई थी, पति की पहले ही मौत हो चुकी
सीकर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत:ससुराल से पीहर आई थी, पति की पहले ही मौत हो चुकी
सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई। महिला अपने पीहर ‘भेहरों की ढाणी’आई हुई थी। जहां से करीब 200-300 मीटर दूर यह घटना हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उद्योग नगर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मदनलाल के अनुसार महिला रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान दाहिने साइड से उसका शरीर ट्रेन से टकराया। जिससे उसको कई जगह गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल ने बताया कि आज (मंगलवार) सुबह थाने पर सूचना मिली कि ‘दासा की ढाणी’ फाटक के पास एक महिला ट्रेन से कट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सीकर के एसके हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में लाया गया।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि महिला का नाम गुलाबीदेवी(45) पत्नी मनोहर है। जो मूल रूप से रानोली थाना इलाके के शेरपुरा गांव की रहने वाली है। महिला के 6 बच्चे जिनमें 4 लड़की और 2 लड़कें हैं। और पति मनोहर की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस जांच में परिजनों ने किसी के भी खिलाफ शिकायत नहीं दी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।