बहरीन में गूंजेगी शेखावाटी की लोक संस्कृति:बल्ली मोहनवाड़ी और पूजा डोटासरा बिखेरेंगे सुरों का जादू, सीएम भजनलाल शर्मा होंगे शामिल
बहरीन में गूंजेगी शेखावाटी की लोक संस्कृति:बल्ली मोहनवाड़ी और पूजा डोटासरा बिखेरेंगे सुरों का जादू, सीएम भजनलाल शर्मा होंगे शामिल

सीकर : बहरीन में बसे राजस्थानी प्रवासियों के लिए दीपावली का पर्व इस बार और भी खास होने जा रहा है। आपणो राजस्थान और राजस्थानी प्रवासी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 24 अक्टूबर को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बहरीन के अधारी पार्क में होगा। समारोह में शेखावाटी के मशहूर लोक गायक और डीजे सिंगर बल्ली मोहनवाड़ी और पूजा डोटासरा अपनी म्यूजिकल टीम के साथ राजस्थानी लोकगीतों, तेजाजी महाराज के भजनों और डीजे सॉन्ग्स से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
इस आयोजन में शेखावाटी के सुपरस्टार नृत्य कलाकार लकी उड़ान और उनकी टीम भी अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांधेगी। शुद्ध राजस्थानी परिधानों में सजे कलाकार न केवल प्रवासियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ेंगे बल्कि बहरीन के स्थानीय नागरिकों को भी राजस्थान की समृद्ध लोककला और संस्कृति का अनुभव कराएंगे। वैश्विक मंच पर शेखावाटी का जादू दिखेगा।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भारत और बहरीन के बीच सांस्कृतिक संबंधों, पर्यटन और मित्रता को मजबूत करेगा। यह आयोजन राजस्थानी प्रवासियों को एक मंच पर लाने और उनकी सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह समारोह प्रवासियों को अपनी मिट्टी की खुशबू से जोड़ेगा और बहरीन में राजस्थान की सांस्कृतिक धमक को गूंजायमान करेगा।