खेतड़ी में बिजली लाइन टूटकर खेत में गिरी, फसल खाक:पीड़ित परिवार के लिए खेती था एकमात्र सहारा, दो बिजली लाइनों के टकराने से उठी थी चिंगारी
खेतड़ी में बिजली लाइन टूटकर खेत में गिरी, फसल खाक:पीड़ित परिवार के लिए खेती था एकमात्र सहारा, दो बिजली लाइनों के टकराने से उठी थी चिंगारी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मेहाड़ा गुजरवास में मंगलवार को बिजली की लाइन टूटकर गिरने से बाजरे की फसल जलकर खाक हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
मेहाड़ा गुजरवास निवासी विद्या देवी ने अपने खेत में बाजरे की फसल बोई थी। जिसकी कटाई का कार्य किया जा रहा था। मंगलवार को खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे से जा रही 33 केवी लाइन के ऊपर गिर गया। इस दौरान दोनों लाइन का सम्पर्क होने कर चिंगारियां उठी और फसल में आग लग गई । आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया हालांकि लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने के चलते फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अनिल कुमार और सुरेंद्र ने बताया कि विद्या देवी के पति की काफी पहले मौत हो जाने के बाद खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। अचानक हुए हादसे में गरीब परिवार पर दुखों का बोझ पड़ गया। पीड़ित परिवार के लिए खेती ही एकमात्र सहारा थी।
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता देने की मांग की है। घटना की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली लाइन को ठीक कर बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवाई गई।