महिला सुपरवाइजर को बेहरमी से पीट-पीट कर की हत्या:भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम
महिला सुपरवाइजर को बेहरमी से पीट-पीट कर की हत्या:भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

झुंझुनूं : सरकारी टीचर ने अपनी गर्लफ्रेंड आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर की बेरहमी से मर्डर करने के दूसरे दिन परिजन बाड़मेर पहुंचे। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वहीं, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। रिपोर्ट में बताया कि मुकेश कुमारी और मानाराम की बीते एक साल से जान पहचान थी। मानाराम ने शादी करने के बहाने सीकर के खंडेला से बाड़मेर बुलाया था। मृतका के पिता सेना में नौकरी में थे।
रीको थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया- मृतका के भाई ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया- बहन मुकेश कुमारी की बाड़मेर निवासी टीचर मानाराम से जान पहचान थी। मानाराम ने उसकी बहन मुकेश कुमारी को शादी करने के बहाने सीकर के खंडेला से बाड़मेर बुलाया। उसके बाद उसकी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। रीको थाना पुलिस ने भाई की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। और परिजन शव को झुंझुनूं के पैतृक गांव कासनी लेकर रवाना हो गए हैं।
मृतका के पिता सेना में थे
मृतका मुकेश कुमारी के पिता लिखमाराम भारतीय सेना में थे। मुकेश कुमारी 8 भाई बहनों में सबसे छोटी थी। लेकिन व पढ़ाई में होशियार थी। पहले उसने पुलिस की नौकरी ज्वाइन की उसके बाद नौकरी को छोड़कर आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर पद ज्वांइन किया था। फिलहाल सीकर के खंडेला में पोस्टेड है। वहां से 10 सितंबर को बाड़मेर पहुंची। 14 सितंबर की रात को बॉयफ्रेंड मानाराम ने मर्डर कर दिया।