घर के पास कुएं में मिला युवक का शव:खेत में घसीटने और खून के निशाने मिले, पिता बोले-फोन आने पर निकला था बेटा
घर के पास कुएं में मिला युवक का शव:खेत में घसीटने और खून के निशाने मिले, पिता बोले-फोन आने पर निकला था बेटा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ढाणी बाढ़ान में घर से 300 मीटर दूर खेत में बने कुएं में युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। युवक एक दिन पहले लापता हुआ था, जिसकी परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव कुएं में डाला गया है। कुएं के पास मोबाइल का कवर मिलने से परिजनों को शक हुआ। मौके पर रगड़ने के निशान और खून के धब्बे भी मिले हैं।
घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में हुई। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे। फिलहाल परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठकर न्याय की मांग कर रहे हैं। सूचना के बाद हॉस्पिटल पहुंची खेतड़ी पुलिस द्वारा समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।

लापता होने के बाद मिला शव
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि ढाणी बाढ़ान वार्ड नंबर 7 निवासी पंकज उर्फ बिल्लू (22) पुत्र राजेंद्र कुमार रविवार से लापता था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रविवार शाम उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार शाम कुएं में शव दिखाई देने की सूचना मिली तो पुलिस व खेतड़ी डीएसपी मौके पर पहुंचे।

कुएं के पास रगड़ने और खून के निशान मिले
ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खेतड़ी अजीत अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घटनास्थल पर खेत में फसल टूटने, पैरों के रगड़ने के निशान और खून के धब्बे भी मिले हैं, जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
पिता बोले-किसी ने फोन करके बेटे को बुलाया था
पिता राजेंद्र ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे बेटे पंकज के पास किसी का फोन आया था। उसके बुलाने पर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की और थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। बाद में पंकज का शव कुएं में मिला। कुएं के बाहर खून मिला है और बॉडी पर चोटों के निशान भी मिले हैं।

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
इधर, घटना से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। मंगलवार सुबह 9.30 बजे बड़ी संख्या में परिजनों के साथ खेतड़ी उप जिला हॉस्पिटल पहुंचे। हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्या का खुलासा नहीं होगा, तब तक पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा।

खुलासे की मांग पर अड़े लोग
धरने की सूचना के आधे घंटे बाद खेतड़ी थानाधिकारी कैलाश चंद, खेतड़ीनगर थाना एएसआई विजय कुमार भड़िया सहित अन्य पुलिसकर्मी राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए समझाइश की, लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कराने पर अड़े हैं।