सरदारशहर में बीकानेर रोड पर दो साल से जलभराव:गंदे पानी के कारण मुख्य सड़क तालाब बनी, नाली न बनने से व्यापारियों में रोष, आंदोलन की चेतावनी
सरदारशहर में बीकानेर रोड पर दो साल से जलभराव:गंदे पानी के कारण मुख्य सड़क तालाब बनी, नाली न बनने से व्यापारियों में रोष, आंदोलन की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के बीकानेर रोड पर पिछले दो वर्षों से जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। बरसात और आसपास की कॉलोनियों के गंदे पानी के कारण मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। सड़क के दोनों ओर नाली न होने से व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड 24, 25 और आसपास की कॉलोनियों का गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा होता है। स्थानीय दुकानदार मांगीलाल पूनिया ने बताया- बरसात के दौरान वाहन चालकों को रास्ता पार करने में कठिनाई होती है। इससे व्यापार भी प्रभावित होता है।
एक साल बाद भी नालियों का निर्माण नहीं
पिछले साल व्यापारियों ने इसी मुद्दे पर बीकानेर रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। नगर परिषद के अधिकारी और सभापति राजकरण चौधरी ने मौके पर पहुंचकर समाधान का आश्वासन दिया था। एक साल बीत जाने के बाद भी नालियों का निर्माण नहीं हुआ है।
व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मानककचंद भाटी ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इससे व्यापारियों की आजीविका प्रभावित हो रही है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।