चिड़ावा प्रीमियर लीग का रोमांचक फाइनल:उपखंड प्रशासन इलेवन ने एक गेंद शेष रहते एडवोकेट्स इलेवन को हराया
चिड़ावा प्रीमियर लीग का रोमांचक फाइनल:उपखंड प्रशासन इलेवन ने एक गेंद शेष रहते एडवोकेट्स इलेवन को हराया

चिड़ावा : चिड़ावा में प्रशासन के शहर चलो अभियान के प्रचार के लिए आयोजित चिड़ावा प्रीमियर लीग का समापन हो गया है। स्टेशन रोड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में उपखंड प्रशासन इलेवन ने एडवोकेट्स इलेवन को हराया। टॉस जीतकर उपखंड प्रशासन इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एडवोकेट्स इलेवन की टीम 10 ओवर में 52 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए उपखंड प्रशासन इलेवन ने आखिरी ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच जीत लिया।

आदित्य को मैन ऑफ द मैच और रजत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। टूर्नामेंट के समापन पर एसडीएम नरेश सोनी, डीएसपी विकास धीन्धवाल और ईओ रोहित मील समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के लिए बधाई दी और भविष्य में टूर्नामेंट को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरि, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एलके शर्मा, भाजपा नेता सुरेश भूकर और राजस्थान शिक्षण संस्थान के संजय थालौर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।