[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 30 सवारियों से भरी पिकअप पलटी:12 गंभीर घायल हुए, दरगाह से लौट रहे थे; अस्पताल में इलाज जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 30 सवारियों से भरी पिकअप पलटी:12 गंभीर घायल हुए, दरगाह से लौट रहे थे; अस्पताल में इलाज जारी

झुंझुनूं में 30 सवारियों से भरी पिकअप पलटी:12 गंभीर घायल हुए, दरगाह से लौट रहे थे; अस्पताल में इलाज जारी

मंड्रेला : झुंझुनूं जिले के मंड्रेला के पास रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नरहड़ दरगाह से लौटकर अपने गांव साखू जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 30 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 28 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज शुरू किया गया।

पिकअप सड़क किनारे पलटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा पिकअप की तेज रफ्तार के कारण हुआ। वाहन ड्राइवर संतुलन खो बैठा और पिकअप सड़क किनारे पलट गई। पिकअप में महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग सवार थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला।

घायलों को इमरजेंसी में पहुंचाया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। बीडीके अस्पताल की इमरजेंसी में एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को भी तुरंत अलर्ट किया गया। पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भांबू ने खुद आपातकालीन वार्ड का मोर्चा संभाला और सभी चिकित्सकों को घायलों के उपचार में लगाया। बताया गया कि अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त स्टाफ और नर्सिंग टीम को बुलाकर घायलों की प्राथमिक उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की।

12 की हालत गंभीर

बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ जितेन्द्र के मुताबिक, हादसे में घायल 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल लोगों में ज्यादातर सिर, हाथ-पैर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं। जरूरत पड़ने पर इन्हें जयपुर रेफर करने की तैयारी भी की जा रही है।

पिकअप में 30 से ज्यादा लोग बैठे थे

ग्रामीणों ने बताया कि नरहड़ दरगाह पर सालभर लोग मन्नतें लेकर जाते हैं और रविवार को भी साखू गांव के लोग दरगाह से लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिकअप में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। वाहन में करीब 30 से अधिक लोग बैठे हुए थे, जिससे हादसे के बाद ज्यादा संख्या में लोग घायल हुए। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही साखू गांव और आसपास के इलाके के लोग बीडीके अस्पताल पहुंचे और अपने परिजनों की कुशलक्षेम जानने में जुटे रहे। अस्पताल परिसर में देर रात तक भीड़ लगी रही।

Related Articles