सादुलपुर की सृष्टि चौधरी ने किया नेट जेआरएफ में टॉप:IIT दिल्ली में पीएचडी के लिए सिलेक्शन, सीएसआईआर-यूजीसी में 49वीं रैंक
सादुलपुर की सृष्टि चौधरी ने किया नेट जेआरएफ में टॉप:IIT दिल्ली में पीएचडी के लिए सिलेक्शन, सीएसआईआर-यूजीसी में 49वीं रैंक

सादुलपुर : सादुलपुर में साढ़े 23 वर्षीय सृष्टि चौधरी ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 49वीं रैंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ वो असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य हो गई हैं।
पिता शिक्षा में अधिकारी
सृष्टि के पिता रविन्द्र पूनिया शिक्षा विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हैं और मोहता कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी माता सुनीता पूनिया एक सुशिक्षित गृहणी हैं। सृष्टि के दादा स्व. हरिसिंह पुनिया हेडमास्टर थे।
दादी को दिया सफलता का श्रेय
सृष्टि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी दादी पार्वती देवी को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। परिवार के मित्र शिक्षक मनोज पूनिया ने बताया कि सृष्टि का आईआईटी दिल्ली में पीएचडी के लिए भी चयन हुआ है।
सृष्टि की सफलता ने न केवल उनके पड़दादा चौधरी नत्थूराम पूनिया का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी ये उपलब्धि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी मजबूती प्रदान करती है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।