[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजगढ़ में जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू:290 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, 25 स्कूलों की टीमें शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

राजगढ़ में जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू:290 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, 25 स्कूलों की टीमें शामिल

राजगढ़ में जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू:290 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, 25 स्कूलों की टीमें शामिल

राजगढ़ : राजगढ़ के सादुलपुर में 69वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन जाखड़ ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में एएसआई रामनिवास मुख्य अतिथि और चूरू जिला को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन राहुल पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजवीर सुंडा पर्यवेक्षक और अशोक आलडिया चयन समिति संयोजक के रूप में मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में जिले के 25 विद्यालयों से कुल 290 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन 19 वर्ष छात्रा वर्ग के मुकाबले हुए। 40 किलो भार वर्ग में दीपिका गोदारा ने राजा को हराया। 42 किलोग्राम वर्ग में महिमा ने चारू शर्मा को पराजित किया। 44 किलो भार वर्ग में सादुलपुर की नादिया बानो ने नूंवा की खुशी कंवर को हराया। 46 किलोग्राम वर्ग में चूरू की माही ने राजगढ़ की यति को मात दी। डॉ. जाखड़ ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम है। यह खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, लगन और खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।

Related Articles