[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद:शव लेकर भटकते रहे परिजन, श्मशान भूमि को लगाया ताला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद:शव लेकर भटकते रहे परिजन, श्मशान भूमि को लगाया ताला

सीकर में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद:शव लेकर भटकते रहे परिजन, श्मशान भूमि को लगाया ताला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के संतोषपुरा गांव में 30 साल से रह रहे 80 साल के बुजुर्ग कानाराम की शनिवार सुबह मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दर-दर भटकना पड़ा। संतोषपुरा और भानीपुरा के ग्रामीणों के विरोध के बीच पुलिस और पंचायत प्रशासन ने संतोषपुरा की गोचर भूमि पर शव का अंतिम संस्कार कराया।

बुजुर्ग के शव को जमीन पर रखकर खड़े परिजन।
बुजुर्ग के शव को जमीन पर रखकर खड़े परिजन।

सुबह 9 बजे परिजन कानाराम के शव को लेकर संतोषपुरा की श्मशान भूमि पहुंचे। लेकिन वहां ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार का विरोध करते हुए श्मशान का गेट बंद दिया और ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने परिजनों को भानीपुरा की गोचर भूमि पर अंतिम संस्कार करने को कहा। जिसके परिजन शव लेकर भानीपुरा पहुंचे, लेकिन वहां भी ग्रामीणों ने विरोध किया।

मौके पर पहुंची पुलिस समझाइश करती हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस समझाइश करती हुई।

जिसके बाद भानीपुरा के ग्रामीणों ने चोमू पुरोहितान पंचायत के प्रशासक प्रतिनिधि सीताराम ऐचरा को सूचना दी। ऐचरा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया कि कानाराम संतोषपुरा के निवासी थे। इसलिए अंतिम संस्कार वहीं होना चाहिए। इसके बाद ऐचरा ने रींगस थाना पुलिस को सूचना दी।

रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार ने संतोषपुरा के पटवारी को बुलाकर गोचर भूमि पर जगह चिह्नित करवाई। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शनिवार शाम को संतोषपुरा की गोचर भूमि पर कानाराम का अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles