[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदी दिवस पर ऋषिकुल विद्यापीठ में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

हिंदी दिवस पर ऋषिकुल विद्यापीठ में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

हिंदी दिवस पर ऋषिकुल विद्यापीठ में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

सीकर : लक्ष्मणगढ़ ऋषिकुल विद्यापीठ में हिंदी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद, कविता-पाठ, भाषण, अंताक्षरी, कहानी लेखन, निबंध लेखन एवं चित्रकला जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक रामनिवास शर्मा, मोदी शिक्षण संस्थान की सहायक प्रोफेसर डॉ. मीना शर्मा, राजकीय महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. सुधा जाजोदिया तथा विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन थीं।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग से परिधि शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खुशी सैनी उपविजेता रहीं। द्वितीय वर्ग से इशिता विजेता तथा शैलजा उपविजेता रहीं। तृतीय वर्ग (बी.एड.) में वरधा विजेता बनीं, जबकि चंचल उपविजेता रहीं। सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र, स्मृति-चिह्न एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रामनिवास शर्मा ने कहा, “हिंदी न तो कमजोर है, न ही हिंदी पढ़ने वाले। यदि हम इसे लगन और प्रयास से अपनाएं, तो हिंदी को उसका उचित सम्मान अवश्य मिलेगा।”

डॉ. मीना शर्मा ने दैनिक जीवन में हिंदी के अधिकतम प्रयोग पर बल देते हुए कहा, “हिंदी को सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है।”
डॉ. सुधा जाजोदिया ने हिंदी को सकारात्मक सोच एवं अभिव्यक्ति की सशक्त भाषा बताया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिभागियों व सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

Related Articles