[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रक की टक्कर से 50 फीट दूर गिरी बाइक:दो युवक गंभीर घायल, एक हायर सेंटर रेफर; आरोपी ड्राइवर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रक की टक्कर से 50 फीट दूर गिरी बाइक:दो युवक गंभीर घायल, एक हायर सेंटर रेफर; आरोपी ड्राइवर फरार

ट्रक की टक्कर से 50 फीट दूर गिरी बाइक:दो युवक गंभीर घायल, एक हायर सेंटर रेफर; आरोपी ड्राइवर फरार

चूरू : चूरू के एनएच 52 पर ख्याली बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क से 50 फीट दूर खेत में जा गिरी। घायल युवकों की पहचान जासासर निवासी मुकेश (24) और रामनिवास (25) के रूप में हुई है। दोनों को ढाढर टॉल नाके की एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। रामनिवास के सिर और पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मुकेश का इलाज अस्पताल में जारी है।

मुकेश ने बताया कि वे टमकोर जा रहे थे। वहां एक एजेंट ने उनका पासपोर्ट और रुपए रख लिए थे, जो वापस नहीं कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

Related Articles