[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : श्राद्ध पक्ष के पावन अवसर पर पितरों के तर्पण और आध्यात्मिक उत्थान के उद्देश्य से कस्बे के शक्तिपीठ महामाया मंदिर परिसर में शनिवार को अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन सर्व समाज की ओर से पहली बार 108 विद्वान पंडितों के सान्निध्य में संपन्न हो रहा है, जो क्षेत्र में धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण माना जा रहा है।

कथा आरंभ से पूर्व नया बाजार स्थित घेर के मंदिर में विधिवत कलश पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद यजमानों ने भागवत को सिर पर धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली। गाजे-बाजे और श्रद्धा भक्ति के स्वरूप यह यात्रा मुख्य बाजार होते हुए महामाया मंदिर परिसर स्थित कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही, जिनकी आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था।

वृंदावन के प्रसिद्ध कथा व्यास डॉ. रामकृपाल त्रिपाठी प्रतिदिन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक कथा वाचन कर श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत के दिव्य प्रसंगों का रसपान करा रहे हैं। कथा के दौरान उन्होंने पितरों के तर्पण और भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन की दिशा बदलने वाला ज्ञान बताया।

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं और व्यक्तियों ने जिम्मेदारी उठाई है। ओसवाल सोप की ओर से रवि चिराणिया ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की। कथा स्थल पर बैठने, प्रसाद व अन्य व्यवस्थाओं में भी समाजजन सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

आयोजन 20 सितम्बर तक चलेगा। इस दिन प्रातः 8:15 बजे पूर्णाहुति एवं हवन का आयोजन होगा, जिसके बाद दोपहर 1:15 बजे से विशाल भंडारा शुरू होगा। इस भंडारे में क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में सम्मिलित होने की संभावना है।

कथा के शुभारंभ अवसर पर संयोजक मुरारीलाल इंदौरिया, नवलगढ़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन एवं सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र फूलवाला, पूर्व वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया, मनु स्वामी, हितेश थोरी, एडवोकेट जगदीश वर्मा, बुधराम कटारिया, सौरभ इंदौरिया, जेपी शाह, महेश मिश्रा, आनंदसिंह शेखावत, सत्यनारायण पाटोदिया, श्रीकांत मुरारका, अशोक पारीक, अनिल पारीक, धीरेंद्र पारीक, मुरलीमनोहर चोबदार, सूर्यप्रकाश चोटिया, राजकुमार पापटवान, विकास सीगड़, डॉ. नवलकिशोर सैनी, अशोक सैनी, बनवारीलाल सैनी, सुनील सैनी, प्रमोद सैनी, अखिलेश शर्मा, सुरेश सोनी, चंडीप्रसाद मुरारका, मनीष मीणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समाजजन मौजूद रहे।

Related Articles