पूनम पारीक हत्याकांड में निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग
पूनम पारीक हत्याकांड में निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली
सरदारशहर : सरदारशहर के ताल मैदान स्थित पारीक भवन में शनिवार को सर्व समाज की बड़ी बैठक आयोजित हुई, जिसमें पूनम पारीक हत्याकांड को लेकर गुस्सा और आक्रोश दिखाई दिया। बैठक में सर्व समाज के अध्यक्षों, पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने एक स्वर में निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
बैठक में हजारों लोग शामिल हुए और सर्वसम्मति से संघर्ष समिति का गठन किया गया। तय किया गया कि समिति के सभी निर्णयों का सर्व समाज पूर्ण समर्थन करेगा और मिलकर पूनम पारीक को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।
सर्व समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह हत्याकांड बेहद जघन्य है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। बैठक में आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार करने और महिलाओं के सम्मान की रक्षा हेतु सख्त सामाजिक निर्णय लेने की भी मांग उठी।
इस मौके पर नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी, एडवोकेट माणकचंद भाटी, चंपालाल सोनी, परमेश्वरलाल पारीक, रतनलाल डांवर, पूनमचंद तिवाड़ी, मनफूल खां फौजी, उमरदीन सैयद, फारूख, ज्यान मोहम्मद, राजेश बुच्चा, दुर्गादत्त पारीक, शिवरत्न सर्राफ, बंशीधर बोहरा, विधाधर पुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच चल रही है। वहीं सर्व समाज ने प्रशासन से वार्ता कर आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की रणनीति बनाई।