पटवारीकाबास में बोलेरो सवार दो युवकों पर हमला:5-7 लोगों ने सरिया और रॉड से किया वार, दोनों को अस्पताल रैफर किया
पटवारीकाबास में बोलेरो सवार दो युवकों पर हमला:5-7 लोगों ने सरिया और रॉड से किया वार, दोनों को अस्पताल रैफर किया

श्रीमाधोपुर : जाजोद थाना क्षेत्र के पटवारीकाबास में रंजिश के चलते दो युवकों पर हमला किया गया। शनिवार दोपहर को विजयपुरा निवासी महिपाल जाट (37) और खेड़ी-जाजोद निवासी टिंकू (18) बोलेरो में जा रहे थे। इसी दौरान पटवारीकाबास गांव के पास 5-7 लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।
हमलावरों ने सरिये और रॉड से गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद दोनों युवकों पर हमला कर दिया। घायल युवकों को ग्रामीणों ने दोपहर को श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रैफर किया गया।
महिपाल ने बताया कि हमलावरों में एक रानीपुरा गांव का निवासी है। अन्य हमलावर भी उसी के साथी हैं। बताया जा रहा है कि टिंकू के साथ आरोपियों की पुरानी रंजिश के कारण यह हमला किया गया। घायलों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रैफर किए जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी।