श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी:307 मामलों का समाधान किया, 1.37 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित
श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी:307 मामलों का समाधान किया, 1.37 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर न्यायक्षेत्र में शनिवार को इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हुआ। तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे गीता पाठक ने बताया कि तीन राष्ट्रीय लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। दो बैंच श्रीमाधोपुर न्यायालय परिसर में और एक बैंच खंडेला न्यायालय परिसर में स्थापित किया गया। सभी बैंच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहे।
न्यायालय में कुल 4,469 प्रकरण चिन्हित किए गए। इनमें सिविल, फौजदारी, एम.ए.सी.टी., पारिवारिक न्यायालय, घरेलू हिंसा, एन.आई. एक्ट की धारा 138 के मामले शामिल थे। साथ ही बैंक, बीमा कंपनियों, बीएसएनएल और एवीवीएनएल अजमेर से जुड़े प्री-लिटिगेशन के मामले भी थे। ऑनलाइन और हाइब्रिड माध्यम से कुल 307 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें न्यायालयों में लंबित 247 मामले और प्री-लिटिगेशन के 60 मामले शामिल हैं। इन सभी मामलों में कुल 1,37,14,728 रुपए के अवार्ड पारित किए गए।
कार्यक्रम में लोक अदालत बैंच अध्यक्ष गीता पाठक (एडीजे), एसीजेएम अनूप कुमार और अन्य बैंच सदस्य ऑनलाइन/हाइब्रिड माध्यम से जुड़े रहे। लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों के खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती और न्यायालय द्वारा कोर्ट फीस भी वापस की जाती है।