भ्रूण लिंग जांच मामले में शामिल ठाठवाड़ी पीएचसी का वार्ड बॉय निलंबित
डिकोय कार्रवाई में भ्रूण हत्या का गिरोह का मास्टरमाइंड सहित तीन हुए थे गिरफ्तार
खेतड़ी : भ्रूण लिंग जांच जैसे संगीन अपराध में संलिप्त पाए जाने पर ठाठवाड़ी पीएचसी में कार्यरत वार्ड बॉय भरतराम शर्मा को स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीसीएमओ खेतड़ी की रिपोर्ट के आधार पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने आदेश जारी किए। निलंबन 31 जुलाई 2025 से प्रभावी रहेगा और अवधि में भरतराम शर्मा का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय झुंझुनूं रहेगा।