[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर-खीरवा : 42वीं छात्रकला प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण एवं उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्यसीकर

सीकर-खीरवा : 42वीं छात्रकला प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण एवं उद्घाटन

मोहम्मद राशिद पठान को 42वीं छात्रकला प्रदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

सीकर-खीरवा : सीकर जिले के खीरवा गांव लक्ष्मणगढ़ तहसील के मोहम्मद राशिद पठान की कलाकृतियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शनीयों प्रदर्शित हुई है। देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शनी में प्रदर्शित हो चुकी है जो कि प्रिंट मेकिंग और पेंटिंग दोनों ही है जैसे मुंबई, मध्य प्रदेश, नार्थ बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि और अन्य राष्ट्रों में भी हुई है जैसे कि बांग्लादेश, नाइजीरिया, मेकडोनिया और जर्मनी और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।

42वीं छात्रकला प्रदर्शनी में “जीवन की खोज-1”

मेने इस ईचिंग प्रिंट (कलाकृति) में आधे भाग में सूखाग्रस्त दर्शया है और आधे में शहरी इमरते या यतयात या जीवन दर्शया ह और बीच में एक पोधा बिज से अंकुरित होता परदक्षित किया है इसमें मैं ये दर्शना चाहता हूं कि जब इंसान के सारे स्पने टूट जाए या हर परिस्थति में बर्बादी हाथ लगे तब भी मन में एक बीज की भाती एक आशा रहती वो भगवान/खुदा से ये इंसान या वास्तु से जुडी हो वो उस आशा पर अपना शहर एक राज्य या अपने संसार बना लेता है क्यों की हर इंसान को पता होता है कि हार से जीवन खत्म नहीं होता है वो इसन कभी अपनी अंतर आत्मा की बात सुन लेता है या कभी नहीं सुन पाता हूं इत्यादी।

Related Articles