[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में ट्रैक्टर ने दंपति को कुचला:सड़क हादसे में पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल, चालक फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में ट्रैक्टर ने दंपति को कुचला:सड़क हादसे में पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल, चालक फरार

सादुलपुर में ट्रैक्टर ने दंपति को कुचला:सड़क हादसे में पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल, चालक फरार

सादुलपुर : राजस्थान के चूरू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरेवा गांव स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक शिशपाल नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी कौशल्या के साथ खेत से घर लौट रहा था। सोमवार शाम करीब 7:15 बजे पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चला रहे उम्मेद सिंह पुत्र आशाराम पूनिया घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

मौके पर मौजूद हिम्मत और सुभाष सहित अन्य लोगों की मदद से घायल दंपति को राजगढ़ के श्री नाथ अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कौशल्या को मृत घोषित कर दिया। शिशपाल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग के अनुसार मिली शिकायत में बताया गया है कि उम्मेद सिंह ने लापरवाही और तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए हादसा किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। राजगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles