बोहरा वाला कुआं के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बोहरा वाला कुआं के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अशोक राईका
बुहाना : पचेरीकलां थाना क्षेत्र के लांबी अहीर गांव के बोहरा वाला कुआं क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने खेत में बने एक सूने मकान के पास संदिग्ध हालातों में एक शव देखा। सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेंद्र पुत्र यादराम अहीर निवासी लांबी अहीर के रूप में हुई है। मृतक पेशे से पिकअप चालक बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने सुबह करीब 7 बजे शव को सबसे पहले देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पचेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर के पीछे गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बुहाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। दोनों टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास की गहन जांच की। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है।
मृतक के भाई राकेश ने बताया कि उसका छोटा भाई महेंद्र के पास बीती रात करीब 9 बजे किसी का फोन आया था। फोन पर बात करते हुए वह घर से निकल गया। सुबह ग्रामीणों से शव मिलने की सूचना मिली। लाश मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पुलिस अब मृतक की गतिविधियों और संपर्कों की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।
थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया- पुलिस को सुबह सूचना मिली की लांबी अहीर जाने वाले रास्ते पर एक पुराने तिबारे में एक शव पड़ा हुआ है। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि मृतक लांबी अहीर का रहने वाला है और फिर मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई।